CSK VS SRH HIGHLIGHTS: चेन्नई की टीम ने हैदराबाद को 78 रनों से हराया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
CSK VS SRH HIGHLIGHTS IPL Khela

CSK VS SRH HIGHLIGHTS: दोस्तों 28 अप्रैल को चेन्नई और हैदराबाद के बीच इस सीजन का दूसरा मैच खेला गया जिसमें चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया| हारने के बाद चेन्नई ने हैदराबाद को साइलेंस कर दिया इसी के चलते चेन्नई ने अपनी पुरानी हर कभी बदला ले लिया| चेन्नई सुपर किंग की तरफ से उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की पारी खेली उनको मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया| गेंदबाजी में बात करें तो तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की|

CSK VS SRH IPL 2024 का मैच किसने जीता?

दोस्तों रात 28 अप्रैल को चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग और हैदराबाद के बीच बहुत ही शानदार मैच खेला गया| जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीत कर चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया चेन्नई की ओर से ऋतुराज गायकवाड ने 98 रनों की पारी खेली और सभी बल्लेबाजों के साथ अच्छी पार्टनरशिप करके स्कोर बोर्ड पर 212 रनों का टोटल तीन विकेट के नुकसान पर जड़ दिया| हैदराबाद का कोई भी बॉलर किफायती साबित नहीं हुआ और सभी चेन्नई सुपर किंग वालों ने पिटाई की|

उसके बाद हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो हैदराबाद को तीन विकेट जल्दी घूमने पड़े| यह तीनों विकेट चेन्नई के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने लिए और हैदराबाद को बैक फुट पर धकेल दिया| उसके बाद एक-एक करके हैदराबाद के सभी बल्लेबाज आया राम गया राम लग रहे| हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज इस मैच में नहीं चला ट्रेवल्स हेड, हेनरी क्लासें, अभिषेक शर्मा बाकी सभी बल्लेबाज को चेन्नई ने सस्ते में चलता किया| इस तरह से चेन्नई की शानदार बोलिंग की बदौलत हैदराबाद की टीम को 134 रनों पर ढेर कर दिया|

यह मैच चेन्नई सुपर किंग ने बड़ी आसानी से जीत लिया अब वह प्वाइंट्स टेबल में दो अंक प्राप्त करके तीसरे नंबर पर आ गई है| कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइएगा की क्या इस साल चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी|

CSK VS SRH 28 April Match Playing 11

खेले गए मैच किया है प्लेइंग इलेवन इस प्रकार थी

CSK Playing 11 + Impact PlayerSRH Playing 11 + Impact Player
Ajinkya Rahane
Ravindra Jadeja
MS Dhoni(wk)
Deepak Chahar
Tushar Deshpande
Mustafizur Rahman
Matheesha Pathirana
Shardul Thakur
Ruturaj Gaikwad©
Daryl Mitchell
Moeen Ali
Shivam Dube
Abhishek Sharma
Abdul Samad
Shahbaz Ahmed
Pat Cummins©
Bhuvneshwar Kumar
Jaydev Unadkat
Mayank Markande
T Natarajan
Travis Head
Aiden Markram
Heinrich Klaasen(wk)
Nitish Kumar Reddy
CSK Impact Players: Sameer Rizvi, Rachin Ravindra, Mitchell Santner, Shardul Thakur, Shaik RasheedSRH Impact Players: Umran Malik, Glenn Phillips, Washington Sundar, Travis Head, Anmolpreet Singh

दोस्तों यदि हमारे द्वारा लिखा गया यह ब्लॉग आपको पसंद आता है तो अपने सगे संबंधियों में जरूर शेयर करें| ऐसे ही दिल खुश करने वाली बातें हर मैच की हम आप तक लाने का प्रयास करते रहेंगे |

FAQ:

  1. चेन्नई और हैदराबाद का दूसरा मैच किसने जीता?

    चेन्नई सुपर किंग ने

  2. चेन्नई ने हैदराबाद को आईपीएल 2024 में कितने रनों से हराया?

    78 रनों से

  3. चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच का मैन ऑफ द मैच कौन था?

    कप्तान ऋतुराज गायकवाड

  4. चेन्नई और हैदराबाद के मैच में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?

    तुषार देशपांडे ने चार विकेट 27 रन देकर लिए

  5. 2024 आईपीएल का खिताब कौन जीतेगा?

    दोस्तों हमारे द्वारा प्रेडिक्शन की जाती है कि आईपीएल 2024 का किताब चेन्नई सुपर किंग वाले जीतेंगे|

कृपया करके हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल और हमारे ब्लॉक को शेयर जरूर करें और हमारे सोशल हैंडल से जरूर जुड़े|

Leave a Comment