IPL 2024 GT Team: Matches Full Schedule, Players List, Time Table in Hindi

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IPL 2024 GT Team: Matches Full Schedule, Players List: आईपीएल का 17 व सीजन गुजरात टाइटन टीम के लिए पहले ही एक बड़ा झटका दे चुका है| क्योंकि उनके पुराने कप्तान हार्दिक पांड्या ट्रेड के माध्यम से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में जा चुके हैं| ऐसे में इस टीम को हार्दिक पांड्या के कमी तो जरूर खलेगी| लेकिन यह टीम बहुत ही महत्वपूर्ण और ओल्ड स्कूल ढंग से खेलने के कारण पिछले 2 साल में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है| 2021 में इस टीम का गठन किया गया और यह अपने पहले ही साल में आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही| इससे पता चलता है इस टीम के खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन किया|

लेकिन इस साल हार्दिक के मुंबई इंडियन में चले जाने के कारण Shubman Gill को कप्तानी सौंप दी गई| गिल एक युवा कप्तान है 2024 में इनके कप्तानी पर सब की नजर रहेगी| साथ ही उनके कोच आशीष नेहरा का इस टीम को बनाने में बहुत बड़ा योगदान है| गुजरात टाइटन की टीम का शेड्यूल भी आ चुका है और उनकी प्लेयर की लिस्ट में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं सभी की जानकारी हमने प्रदान की है|

IPL 2024 GT Team Schedule LIst, Time Table

आईपीएल को होस्ट करने वाली बीसीसीआई ने गुजरात टाइटंस की टीम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है| यह शेड्यूल नीचे दिए गए पोस्ट में आप देख सकते हैं|

ReadIPL 2024 LSG Team: Matches Full Schedule
ReadIPL 2024: Teams, Matches, Schedule, Captains

GT (Gujarat Titans) IPL 2024 Full Squad List, Team Members

गुजरात टीम में बहुत से प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं हॉट विदेशी खिलाड़ियों के साथ यह टीम बनाई गई है| साथ ही 17 भारतीय खिलाड़ियों को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है| गुजरात टीम के कोच ने यह पहले ही कह दिया है कि हम बहुत ही मजबूती से इस साल वापसी करेंगे| किसी एक खिलाड़ी के चले जाने से हमारी टीम नहीं बिखरेगी|

  • गुजरात टीम का नया कप्तान Subhman Gill को नियुक्त किया गया है|
  • इस बार गुजरात टीम ने पुराने खिलाड़ियों को भी रिटेन किया जैसे विदेशी खिलाड़ी David Miller, Matthew Wade, Kane Williamson, Noor Ahmed, Rashid Khan
  • तीन नए विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया Azmatullah Omarzai, Spencer Johnson
  • इसी के साथ गुजरात के पास विस्फोटक भारतीय खिलाड़ियों की भरमार है|
भारतीय खिलाड़ी (17)विदेशी खिलाड़ी (8)
Shubman Gill (C), Wriddhiman Saha, Abhinav Manohar, Sai Sudharsan, Darshan Nalkande, Vijay Shankar, Jayant Yadav, Rahul Tewatia, Mohammed Shami, R Sai Kishore, Mohit Sharma, Umesh Yadav, Shahrukh Khan, Sushant Mishra, Kartik Tyagi, Manav Suthar, Robin MinzDavid Miller, Matthew Wade, Kane Williamson, Noor Ahmed, Azmatullah Omarzai, Spencer Johnson, Joshua Little, Rashid Khan

दोस्तों इस बार का आईपीएल बहुत ही रोमांच भरा होने वाला है इसलिए यदि आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को पसंद करते हैं और अपने दोस्तों में शेयर करते हैं| तो आपके लिए हम ऐसी जानकारी रोमांस से भरी हुई लाते रहेंगे|

FAQ:

  1. गुजरात टाइटन के नए कप्तान का नाम क्या है?

    Shubhman Gill

  2. हार्दिक पांड्या ने गुजरात टीम को क्यों छोड़ा?

    हार्दिक पांड्या ने गुजरात टीम को छोड़ने का कोई कारण तो नहीं बताया लेकिन वह अपनी पुरानी टीम मुंबई में जाकर कप्तानी लेने में सफल जरूर रहे|

  3. गुजरात टाइटन की टीम ने कितनी बार क्वालीफाई किया?

    2021 में यह टीम बनने के बाद पहले ही साल में IPL खिताब जीता और दूसरे साल रनर अप टीम रही|

  4. गुजरात टाइटन के कोच का नाम क्या है?

    आशीष नेहरा

  5. क्या हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटन में फिर से आ सकते हैं?

    कुछ कहा नहीं जा सकता जैसे ही आएंगे हम आपको बताएंगे

कृपया करके हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल और हमारे ब्लॉक को शेयर जरूर करें और हमारे सोशल हैंडल से जरूर जुड़े|

Leave a Comment